त्रिशानु राय ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई मुद्दों को उठाया

 त्रिशानु राय ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई मुद्दों को उठाया


संतोष वर्मा

Chaibasa : प०सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में बुधवार को जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने जनहित में कई मुद्दों को उठाया है। बैठक में त्रिशानु राय ने कहा कि प०सिंहभूम जिला के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों में किसी भी मद से सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन की नितांत आवश्यकता है। कैमरा अधिष्ठापन होने से चोरी , छिनतई , सड़क दुर्घटना , ओवर स्पीड ड्राइविंग आदि वारदातों पर अंकुश लगेगा। आगे त्रिशानु राय ने कहा कि चाईबासा के प्रवेश द्वार सिकुर साई चौक , गितिलपी चौक , सुपलसाई चौक , रतन लाल पेट्रोल पंप चौक , तांबो चौक में नो एंट्री का सांकेतिक बोर्ड नहीं रहने के कारण चाईबासा में भूलवश भारी मालवाहक वाहन प्रवेश करते है । जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है । सड़क में जाम भी लगता है तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।

प०सिंहभूम जिला के रेलवे ओवर ब्रिज के प्रारंभ तथा अंत में पूर्व में अधिष्ठापित किए गए गति अवरोधक जर्जर होकर  उखड़ गए है , एतिहातन नया गति अवरोधक अधिष्ठापन की नितांत आवश्यकता है ।चाईबासा सरकारी बस स्टैंड में पूर्ण रूप से जर्जर अनुपयोगी जल मीनार को ध्वस्त करने की आवश्यकता है , संभावित दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। वहाँ हमेशा भीड़-भाड़ रहती है। सेंट्रल किचन के पास डिलियामर्चा मार्ग में गति अवरोधक देने की आवश्यकता है , उल्लेखित स्थान पर पूर्व में कई बार सड़क दुर्घटना घट चुकी है । अग्नि शामालय ,चाईबासा मार्ग पर विशालकाय सूखे मृत पेड़ है जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। विशेषकर स्कूली बच्चों का भी आवागमन रहता है।बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ,उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा , अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी , संदीप अनुराग टोपनो , महेन्द्र छोटन उरांव , पुलिस उपाधीक्षक शिवेन्द्र कुमार , एसडीपीओ बहामन टूटी , सदर अस्पताल , चाईबासा उपाधीक्षक डॉ. शिव चरण हासदा , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद संतोषी मुर्मू , राहुल यादव , आदिवासी हो समाज महासभा के पदाधिकारी , बस ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी , सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण मौजूद थे ।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post