सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजा राम गुप्ता ने बस स्टैंड में जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया

सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजा राम गुप्ता ने बस स्टैंड में जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया

संतोष वर्मा

Chaibasa: चाईबासा स्थित बस स्टैंड चौक के समीप पुराने जेल गेट के पास गुरुवार को दिन के 1:30 बजे एक सफेद रंग के छोटा हाथी वाहन ( संख्या -JH 06S - 5479) के लापरवाह चालक द्वारा वाहन का गेट अचानक खोल दिए जाने के कारण मार्ग में पीछे से पल्सर बाइक से आ रहे मंझारी थाना अंतर्गत मेरोमहोनर गांव निवासी शिव शंकर गोप एवं उनकी भाभी सुशील बिरुली (35) गेट से टकराकर बाइक सहित मार्ग में गिर गई। बाइक शिव शंकर गोप चला रहे थे। घटना में सुशील बिरुली के कमर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई, जिससे वह मार्ग में ही अचेत हो गई।

घटना के बाद छोटा हाथी का वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने  पर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने बस स्टैंड के दुकानदार अरविंद यादव  के सहयोग से टोटो वाहन से जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। तथा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हंसदा को घटना की जानकारी देकर इलाज की व्यवस्था कराई।जहां चिकित्सकों के देखरेख में महिला का इलाज चल रहा है। जख्मी महिला सुशीला बिरुली अपने देवर शिव शंकर गोप के साथ पल्सर बाइक से नया कूलर खरीद कर डोंकासाईं अपने बहन के घर जा रही थी।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post