केंद्रीय टीम के द्वारा तीन दिवसीय दौरे पर पहूंची चाईबासा जांच दल,किया विभिन्न जन वितरण दुकान, एफसीआई/जेएसएफसी गोदाम/धान अधिप्राप्ति केंद्र आदि का भौतिक निरीक्षण

केंद्रीय टीम के द्वारा तीन दिवसीय दौरे पर पहूंची चाईबासा जांच दल,किया विभिन्न जन वितरण दुकान, एफसीआई/जेएसएफसी गोदाम/धान अधिप्राप्ति केंद्र आदि का भौतिक निरीक्षण


केंद्र सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए 15000 मृत राशनकार्ड धारकों का नाम हटाने का, साथ ही बिना आधार कार्ड वाले कार्ड धारकों का सत्यापन कर नाम हटाने का निर्देश दिया


संतोष वर्मा

Chaibasa ः खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के अंतर्गत योजनाओं का जमीनी स्तर पर आकलन, जन विश्वास को मजबूत करने और सेवा में सुधार के तात्पर्य से खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के पदाधिकारियों का जिला अंतर्गत निर्धारित तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान धीरज मित्तल, उप सचिव- खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के नेतृत्व में मनोज कुमार सिंह, सेक्शन ऑफिसर- खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार एवं पवन कुमार, प्रबंधक- एफसीआई, रांची के द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न जन वितरण दुकान, एफसीआई/जेएसएफसी गोदाम/धान अधिप्राप्ति केंद्र आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया।

जिला भ्रमण के दौरान केंद्रीय टीम के द्वारा वन नेशन-वन राशन कार्ड का अधिकतम प्रचार प्रसार करने पर जोर देते हुए बताया गया कि एक राज्य के भीतर के राशन कार्डधारी कहीं से भी अपना राशन ले सकते हैं तथा राज्य से बाहर रहने वाले लाभुक वन नेशन वन राशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

केंद्रीय टीम के द्वारा निरीक्षण के क्रम में चाईबासा नगर पालिका क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती नोआमुंडी प्रखंड के लेपांग गांव में अवस्थित जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण कर भौतिक जायजा लिया गया, साथ ही वहां उपस्थित पीडीएस लाभुकों से सीधा संवाद भी किया गया। इस दौरान सभी लाभुकों को प्रिंटेड राशन कार्ड/स्मार्ट राशन कार्ड उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए 15000 मृत राशनकार्ड धारकों का नाम हटाने का, साथ ही बिना आधार कार्ड वाले कार्ड धारकों का सत्यापन कर नाम हटाने का निर्देश दिया गया।


इसके अलावा टीम के द्वारा बंदगांव प्रखंड के कराईकेला तथा चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र, नोआमुंडी एवं खुंटपानी प्रखंड स्थित झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन का प्रखंडस्तरीय गोदाम एवं एफसीआई का पीईजी गोदाम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान केंद्रीय टीम के द्वारा सीपीग्राम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने वाले व्यक्तियों से संपर्क स्थापित कर चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में उनके साथ संवाद किया गया, साथ ही इस क्रम में उनकी समस्याओं को सुनते हुए उसके निराकरण हेतु संलग्न पदाधिकारी को उचित निर्देश दिया गया।

जिला भ्रमण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय टीम के पदाधिकारी द्वारा विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित करते हुए लैम्पस/डोर स्टेप डिलीवरी/पीडीएस डीलर के बकाया कमिशन की राशि को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने हेतु संसूचित किया गया और जिले में नियमित तौर पर जन वितरण प्रणाली के दुकानों का जिला स्तर से औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सहकारिता विभाग के द्वारा धान अधिप्राप्ति हेतु चयनित भवनों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने और प्रखंड गोदाम का रखरखाव एवं पंजीगत कार्यों का निष्पादन बेहतर तरीक़े से कराने के तदर्थ कार्यरत कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उचित सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया।


Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post