चाईबासा में अपहरण की कोशिश नाकाम, हिम्मत दिखाकर गाड़ी से कूद भागीं दो नाबालिग लड़कियां

 चाईबासा में अपहरण की कोशिश नाकाम, हिम्मत दिखाकर गाड़ी से कूद भागीं दो नाबालिग लड़कियां


Chaibasa ःपश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सोनुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात अपहरण की बड़ी घटना घटते-घटते टल गई। शौच के लिए घर से निकलीं दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण करने की नीयत से बदमाशों ने उन्हें जबरन एक छोटा हाथी वाहन में बैठा लिया। अपहरणकर्ता दूसरे वाहन से पीछे-पीछे चल रहे थे। इसी बीच रास्ते में वाहन की रफ्तार धीमी होते ही दोनों लड़कियों ने साहस दिखाते हुए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी और जंगल के रास्ते भागकर जान बचाई।भागते-भागते दोनों गोइलकेरा थाना क्षेत्र के गोटम्बा गांव पहुंचीं और वहां सहिया के घर में शरण ली। रातभर सहिया के घर सुरक्षित रहने के बाद बुधवार सुबह स्थानीय मुखिया की मदद से दोनों को सोनुआ थाना लाया गया। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपहरणकर्ताओं की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post