गम्हरिया: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत लाल बिल्डिंग (गुरु जी मार्केट) चौक पर पूर्व शिक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्थानीय नेताओं और बाजार समिति के लोगों ने अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं। कार्यक्रम का नेतृत्व गम्हरिया प्रखंड के वरिष्ठ पूर्व उपाध्यक्ष फुलकांत झा ने किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता इंद्रकांत झा, ब्रजेश सिंह, चंद्रा जी समेत बड़ी संख्या में सब्ज़ी बाज़ार के दुकानदार उपस्थित रहे और दिवंगत नेता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान लोगों ने “रामदास सोरेन अमर रहें” और “दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम जोहार” जैसे नारों के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। मौके पर उपस्थित लोगों ने “जय झारखंड” का नारा भी बुलंद किया।