अखिल भारतीय मूलनिवासी अनुसूचित जाती संघ ने प्रदेश स्तरीय महा धरना रांची, मे भाग लिय, पूर्ण चंद्र कारुआ ने दिया समर्थन
झारखंड राज्य में रह रहे करीब 50 लाख अनुसूचित जाति समाज के लोगों को निम्न मांगों पर सरकार का ध्यान नहीं दे रहा है आप अनुसूचित जाति समय समिति और आज के 24 जिलों एवं प्रखंड में अपनी निम्न मांगों को लेकर आंदोलन चलाएगी साथ ही नवंबर दिसंबर माह में राजधानी रांची में दलित महाजुटान का आयोजन करेगी आज महाधरना के बाद निम्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप निम्न मांगों पर सरकार के ध्यान आकर्षित करने का आग्रह किया है!
(1) राज्य में जेपीएससी, जेएसएससी, महिला आयोग सूचना आयोग जैसे अन्य आयोग एवं बोर्ड में संविधान के व्यवस्था के अनुरूप अनुसूचित जाति समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो
(2) राज्य में वर्षों से खाली पड़े अनुसूचित जाति आयोग का पूर्ण नियुक्ति हो ।
(3) शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत बीपीएल कोटा के बच्चों को निजी विद्यालयों में निशुल्क नामांकन हेतु आय प्रमाण पत्र के सीमा को 72,000 हजार रुपए से बढ़कर 2 लाख रुपया हो ताकि और बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
(4) राज्य में अनुसूचित जाति परामर्शदात्री परिषद का गठन हो
(5) झारखंड की राजधानी रांची में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए एक 500 बेड का छात्रावास का निर्माण हो ।
(6) एकलव्य विद्यालय का तर्ज पर राज्य में अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र एवं जिलों में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय का निर्माण हो
(7) अनुसूचित जाति के भूमिहीन लोगों को सरल प्रक्रिया के तहत जाति /आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत हो
(8) अनुसूचित जाति कर्मचारी पदाधिकारी को नियमित पदोन्नति मिले
(9) चौकीदार बहाली में अनुसूचित जाति के आरक्षण सुनिश्चित हो
(10) जनसंख्या का अनुपात में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को आरक्षण सुनिश्चित हो
(11) अनुसूचित जाति वर्ग को CNT act से मुक्त की जाए
(12) अनु0 जाति सहकारिता विकास निगम के मुख्य पदों पर अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो
(13) झारखंड राज्य में भी परिसीमन लागू हो एवं जनसंख्या के आधार पर विधानसभा एवं लोकसभा में आरक्षण सुनिश्चित हो
(14) रोस्टर चक्र के अनुसार रांची का मेयर सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हो
(15) अन्य राज्यों के तर्ज पर झारखंड में भी सफाई कर्मचारी आयोग का गठन हो
(16) सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार में भी झारखंड से अनुसूचित जाति के सदस्यों को नियुक्ति हो
(17) न्यू विधानसभा व माननीय उच्च न्यायालय में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित हो कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे शिव टहल नायक,विनोद राजन, करण नायक, मुकेश नायक ,बंटी रविदास ,बंसलोचन राम ,जगदेव राम ,अशोक रजक ,लक्ष्मण बौद्ध ,सुमन देवी ,कालू राम, ध्रुरू हरी, हीर राजक, दिलीप भुईयां,सुनील रजक, शिव पासवान ,करण रवि, तमन्ना राम, सूरज राम, छोटू पासवान, गुड्डन पासवान, सूरज दास ,शिवजी राम , टूना राजक,राजेंद्र राम, अमित कुमार ,प्रदीप रजक, गौरव कुमार, जगदीश दास, राजू रजक ,रंजय भारती ,रामजी राम ,जुगल कांगड़ा ,योगेंद्र लाल राखी देवी ,संbजय मुखी, पुरनचंद करवा, राज किशोर बेहरा ,विकी बेहरा सत्येंद्र रजक सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।