![]() |
फोटो- सहायक अभियंता चैतन्य कुमार मिश्र |
मुसाबनी: मुसाबनी प्रखंड में लंबे समय से पदस्थापित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता( असैनिक) चैतन्य कुमार मिश्र को सरकार ने प्रमोशन देकर सहायक अभियंता (असैनिक) बनाया है। सरकार के अधिसूचना सं०-10/स्था०-01-06/2019-3325 के तहत चैतन्य कुमार मिश्र, कनीय अभियंता (असैनिक), प्रशाखा-मुसाबनी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जमशेदपुर (पुनरीक्षित वेतनमान पे० मैट्रिक्स लेवल-6) को सहायक अभियंता (असैनिक), (पुनरीक्षित वेतनमान पे० मैट्रिक्स लेवल-9) के पद पर प्रोन्नति प्रदान करते हुए, उनके द्वारा वर्त्तमान में धारित पद को उत्क्रमित कर सहायक अभियंता (असैनिक) के रूप में अगले आदेश तक पदस्थापित किये जाने की अधिसूचना जारी की गई है।
चैतन्य कुमार मिश्र के कार्यकाल में मुसाबनी में बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारा जा सका। इसके अलावे बरूनिया गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य तीव्र गति से शुरू करने में इनका अहम योगदान रहा। इनके प्रोन्नति पर मुसाबनी प्रखंड कार्यालय के कर्मियों व जल साहिया आदि ने बधाई दी है।