Jamshedpur: बागबेड़ा कॉलोनी में लावारिस कुत्तों के आतंक का मामला पहुंचा उपायुक्त के पास, अंकुश लगाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को दिए निर्देश


जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी में लवारिस कुत्तों द्वारा झुंड बनाकर हमला कर घायल करने पर रोक लगाने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला उपायुक्त के सत्यार्थी से मिलकर एक मांग पत्र सौपे हैं। सौपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा कॉलोनी में लावारिस कुत्ता झुंड बनाकर विगत कई महीनो से बच्चों, महिलाएं, पुरुष सहित कई लोगों को नोच कर, झपट कर घायल कर दिए है। जिससे स्थानीय लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

सारी बातों से अवगत होने के पश्चात उपायुक्त के सत्यार्थी ने पंचायत प्रतिनिधियों को बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी में ग्राम सभा का आयोजन नहीं किए जाने पर कचरे का ढेर पड़ा हुआ है। कचरे का ढेर रहने के कारण आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके कारण ऐसी घटना घट रही है। उन्होंने इस पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निर्देश दिए है।

इस मौके पर उप मुखिया संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, समाजसेवी भोला झा, अजय, प्रकाश राव उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post