रांची: रांची के पॉलीटेक्निक विद्युत शक्ति उपकेंद्र में 03 अगस्त 2025 को पावर ट्रांसफॉर्मर बदले जाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते पॉलीटेक्निक उपकेंद्र से जुड़े कई इलाकों में कल बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
दोपहर 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बसारटोली, मेन रोड, चर्च रोड, सुजाता और पत्थलकुदवा फीडर से जुड़ी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे मेन रोड, सुजाता एरिया, कर्बला एरिया, गोस्सनर कॉलेज एरिया, सीरम टोली, फातुल्लाह रोड, रेडिसन ब्लू, चर्च कॉम्प्लेक्स, सैनिक मार्केट और उर्दू लाइब्रेरी जैसे क्षेत्रों में चार घंटे तक बिजली नहीं रहेगी।
जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि बिजली से जुड़े आवश्यक कार्य 03 अगस्त की सुबह 10 बजे से पहले ही पूरे कर लें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
जन शिकायत या सूचना के लिए रांची जिला प्रशासन ने व्हाट्सएप नंबर 9430328080 जारी किया है।