Musabani: बेथल मॉडल स्कूल में मैट्रिक टॉपरों को किया सम्मानित


मुसाबनी: बैठल मॉडल स्कूल मुसाबनी में सोमवार को मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया मैट्रिक परीक्षा 2025 में बेहतरीन अंक लेकर सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कूल के प्रिंसिपल सीजी जॉय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।


बोर्ड परीक्षा 2025 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा साल्गे किस्कु 91.2 प्रतिशत, उन्नत पांडे. 86.8 प्रतिशत व दिवाकर कुमार 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले तीनों टॉपर को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसके अलावा प्रथम श्रेणी से उतीर्ण सभी छात्र छात्राओं को भी प्रिंसिपल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से सरस्वती महली, विष्णु बास्के, शांतनु सोरेन, प्रतिमा टुडू, रेहान अंसारी, जिया मंडल, राहुल केआर मुर्मू, वेदन हुसैन, जय प्रकाश, कनक गुप्ता, आज़ाद मुर्मू, सिमा हांसदा, गज़ाला समर, मनीषा हांसदा, मनाली बारी, अर्जुन मुर्मू, आयुषी शर्मा, सुकुल हांसदा, हिमेश मार्डी, तनुश्री लोहार, भारतेंतु गिरी, कृष्ण बेरा आदि शामिल हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post